Home उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं ने की सांसद निधि से शेड डलवाये जाने की मांग जिला...

अधिवक्ताओं ने की सांसद निधि से शेड डलवाये जाने की मांग जिला अधिवक्ता संघ ने सांसद को सौंपा मांगपत्र

22
0

झांसी। भीषण गर्मी एवं बरसात मेंअधिवक्ताओं एवं वादकारियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर,सी०जे०एम०परिसर एवं जजी परिसर में बीच वाले रास्तों में सांसद निधि से शेड डलवाये जाने की मांग झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा से की गई है। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत, सचिव छोटे लाल वर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राजेश चौरसिया व कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी ने सांसद श्री शर्मा से भेंट कर बताया कि भीषण गर्मी एवं बरसात में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को भारी असुविधाओं/ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उनकी दिक्कतों को देखते हुये कलेक्ट्रेट परिसर, सी०जे०एम०परिसर, एवं जजी परिसर में बीच वाले रास्तों में सांसद निधि से शेड डलवाये जाने से अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य करने में सुविधा हो सकेगी, साथ ही वादकारियों व अन्य लोगों को भी राहत मिलेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here