झांसी।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला पतंजलि योग समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को प्रथम दिवस के प्रातः योग सत्र में लगभग छः सौ योग साधक साधिकाओं ने प्रतिभागिता की । प्रातः योग सत्र में वंदना बरनवाल प्रान्त प्रभारी द्वारा प्रोटोकोल का अभ्यास कराया गया। उन्होंने कहा ” यह हमारा सौभाग्य है कि हर प्रकार की समस्याओं का निदान करने में सक्षम सदियों पुरानी योग की यह कला भारत की देन है। योग का अनुशासन व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखता है ।”कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रभारी हंस लता सिंह द्वारा कराया गया । कार्यक्रम में समिति की संजू, कीर्ति, ममता, लाली, राजकुमारी, भारती, रीता, कमलेश आदि की पूर्ण भागीदारी रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






