झांसी। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद हाइअलर्ट जारी हो गया है। लगातार रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बरती जा रही है। इसी क्रम में जनपद झांसी में दो दिन से लगातार पुलिस प्रशासनिक अमला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। गुरुवार को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ भगवंत पुरा स्थित आतिशबाजी की दुकानों पर निरीक्षण करते हुए भारी विस्फोटक सामग्री पर प्रतिबंध होने पर बिक्री न करने की बात कही। साथ ही पुलिस ने आतिशबाजी विक्रेताओं को शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। वहीं पुलिस ने यह भी जानकारी ली कि आखिर किसी ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री तो नहीं खरीदी साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी कि किसी को भी भारी मात्रा में आतिशबाजी बिक्री नहीं की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



