झांसी। शोशल मीडिया के जरिए मिली विरयानी में छिपकली निकले के वायरल हुए वीडियो के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सक्रिय हुई फूड विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर हैदराबादी बिरयानी की झांसी की सभी ब्रांच और गोदाम पर कार्य बंद करवा दिया गया है। वही दुकान संचालक ने कहा कि यह उनकी संस्था को बदनाम करने की साजिश रची गई है।जानकारी के मुताबिक आशिक चौराहा स्थित हैदराबादी बिरयानी की दुकान है। बताया जा रहा है कि गत दिवस एक युवक उनके यहां से दोपहर को बिरयानी ले गया इसके बाद शाम को आया और कहा की बिरयानी में छिपकली है। इस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसकी सूचना पर जिला प्रशासन ने फूड विभाग की टीम को भेजा। फूड विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हैदराबादी बिरयानी की सभी ब्रांचों पर जांच पड़ताल की ओर सैंपल लेते हुए टीम गोदाम पर पहुंची जहां टीन शेड के बिरयानी बनाने पर तथा स्वच्छता न होने पर फूड विभाग ने उनकी सभी ब्रांचों पर बिरयानी की बिक्री तथा बनाने का कार्य बंद करवा दिया है। टीम ने कहा है कि जब तक यह लोग अपना पक्का निर्माण कार्य नही कराएंगे तब तक इनकी दुकानों से बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। वही दुकान संचालक रजत ने कहा कि उसके दस सालों से आज तक किसी ब्रांच से कोई शिकायत नही आई है। कारोबार को लेकर रंजिश चलती है। उसने कहा की यह उसकी दुकान को बदनाम करने की साजिश है। उसका कहना है कि बिरयानी लेकर जाने के तीन घण्टे बाद वह व्यक्ति उसकी दुकान पर आकर बोलता है छिपकली निकली है और वीडियो बनाने लगता है। उसने कहा कि कही न कही उनकी संस्थान की बदनाम करने की साजिश है। फिलहाल टीम ने सभी ब्रांचों पर कारोबार बंद करवा दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






