Home उत्तर प्रदेश 13 वर्षों से लगातार कराते आ रहे भंडारा, मां रतनगढ़ देवी आने...

13 वर्षों से लगातार कराते आ रहे भंडारा, मां रतनगढ़ देवी आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए करते सेवा

31
0

झांसी। पिछले 13 वर्षों से चलाए जा रहे मां के भंडारे को नियमित रूप से चलाया जा रहा है। माता रतनगढ़ देवी मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दीपावली की परमा से चोबीस घंटे तक सेवा में उपलब्ध रहे है, जीतू यादव मैरी और उनकी टीम।बुधवार को कानपुर चुंगी पर आयोजित विशाल भंडारा के आयोजक जीतू यादव मैरी ने बताया की लगातार 13 वर्षो से यह भंडारा पूर्व प्रधान स्व. अशोक यादव जी की प्रेरणा से कराते आ रहे है। इस भंडारे का मुख्य कारण माता रतनगढ़ की देवी मंदिर का पुल टूटने का जब हादसा हुआ था उस समय पुल पर उनके परिजन भी थे। लेकिन मां के आशीर्वाद से उनके किसी भी परिजन को कोई चोट नहीं आई थी और सकुशल वह अपने घर पहुंच गए थे। इसलिए वह हर वर्ष दीपावली पर रातनगढ़ की देवी मंदिर पर लगने वाले मेले में शामिल होने जाने आने वाले बुंदेलखंड वासी श्रद्धालुओं को भोजन चाय नाश्ता आदि की व्यवस्था कराते है। उनका सहयोग करने वाली टीम में सत्येंद्र यादव,अभिषेक यादव, उत्तम सिंह, कमलेश मिश्रा, रहीश यादव, आकाश यादव, भीम राव, भूपेंद्र आदि शामिल है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here