झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सम्मान के लिए मिशन नारी सुरक्षा सम्मान अभियान लगातार चलाया जा रहा है। लेकिन न्याय पाने के लिए भटक रही पूजा गौड ओर उसके पुत्र को देख लगता है कि प्रेमनगर पुलिस किस प्रकार अभियान को सफल बना रही है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर खैरा चौराहा निवासी श्रीमती पूजा गौड ने एसएसपी कार्यालय सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति ओर ससुराल पक्ष के लोग उस पर आठ लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बनाते है, साथ ही पति ओर ससुरालियों द्वारा उसे कई महीनों से मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। पूजा ने बताया कि उसका पति घर खर्च के लिए भी पैसे नहीं देता स्थिति यह हो गई कि बच्चे की स्कूल से आठ माह से फीस जमा नहीं होने पर नाम दिया है। पिछले आठ महीनों से बच्चे की पढ़ाई छूट रही। पूजा का आरोप है कि 21अक्टूबर को उसके पति ब ससुरालियों ने उसकी मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। मारपीट में उसे गंभीर चोट आई थी। जिस पर प्रेमनगर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण करवा दिया था, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






