
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्बा बाय में एक युवक को अपने दलित साथी के साथ खड़ा होना महंगा पड़ गया। दबंगों ने युवक की जमकर मारपीट कर दी। बचाने आए उसके साथी पर भी हमला कर दिया। दबंगों के हमले में घायल दोनों युवकों को शिकायत मिलने पर पुलिस ने जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्बा वाई निवासी जीवन राजपूत ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि आज रात वह अपने घर के पास अपने साथी दलित समाज युवक के साथ खड़ा था। तभी उसी गांव के दबंग लोग आए और उसे धमकाते हुए बोले कि तुम दलित के साथ क्यों खड़े हो। इसका विरोध करने कर दबंगों ने जीवन राजपूत की लाठी डंडा से जमकर मारपीट कर दी। बीच बचाव कर रहे जीवन के दलित साथी पर भी हमला कर दिया। जिसमें दोनों को गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


