Home उत्तर प्रदेश किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की मांग बबीना विधायक राजीव...

किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की मांग बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने सीएम को कराया अवगत

54
0

झांसी। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने आज मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र प्रेषित कर किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। विधायक राजीव ने पत्र में बताया है कि उनके समक्ष वनमाली पुत्र सुम्मेर व कैलाश पुत्र चुनुवां निवासीगण ग्राम बछौनी ब्लॉक बबीना जनपद झाँसी ने प्रार्थना पत्र (मूल प्रति संलग्न) प्रस्तुत किया है‌। जिसका अवलोकन करने की कृपा करें। पत्रानुसार प्रार्थीगणों की भूमि बीडा द्वारा अधिग्रहीत की गयी है जिसकी रजिस्ट्री दिनांक 07.04.2025 को बीडा के पक्ष में कर दी है परन्तु 07 माह बीत जाने के उपरान्त भी प्रार्थीगणों को अपनी भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। प्रार्थीगणों ने कई बार बीडा के अधिकारियों से मिलकर अपनी भूमि का मुआवजा देने हेतु अनुरोध किया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रार्थीगणों के पास अपने परिवार के भरण पोषण हेतु यही कृषि भूमि थी जो बीडा द्वारा अधिग्रहीत करने के उपरान्त मुआवजा न देने से इनके समक्ष भीषण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आपके संज्ञान में लाना है कि इस तरह के कई प्रकरणों में बीडा द्वारा किसानों की कृषि भूमियों की रजिस्ट्रीयां करवा ली गयीं व कई माह बीत जाने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। जिससे किसान विवश होकर दलालों के माध्यम से अपना मुआवजा स्वीकृत करवा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में बीडा प्रशासन व तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत है जो एक संगठित गिरोह बनाकर भोले भाले किसानों का मुआवजा कई महिनों तक रोककर उनसे अपने दलालों के माध्यम से उगाही कर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी रोष है व अधिकारियों के इस कृत्य से हमारी किसान हितैषी सरकार की छवि धूमिल हो रही है। पूर्व में मेरे द्वारा जिला प्रशासन को इस प्रकार के भ्रष्टाचार के बारे में कई बार अवगत कराया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे किसानों का उत्पीड़़न दिन प्रतिदिन बढ़़ता जा रहा है। इस सम्बन्ध में आपसे निवेदन है कि बीडा प्रशासन व तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से किये जा रहे इस भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये साथ ही किसानों को समय से मुआवजा स्वीकृत कर शीघ्र दिलवाया जाये।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here