Home Uncategorized लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण : मुख्यमंत्री ...

लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया प्रेरक उद्बोधन जनपद के लाभार्थियों को मिल रहा उज्ज्वला का लाभ, त्यौहारों पर महिलाओं के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा

41
0

झांसी। गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ 1 मई 2016 को किया गया था। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे के धुएँ से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना, महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण आबादी को स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचाना है।
दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से ₹1,500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण अभियान का शुभारंभ किया।
जनपद में इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने किया। इस कार्यक्रम में विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्य, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद एवं अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़ द्वारा पुष्प गुच्छ बैठ कर स्वागत किया। नवीन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा गया। जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 215295 लाभार्थी पंजीकृत हैं। आज के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सब्सिडी का चेक एवं सिलेंडर वितरित कर उन्हें लाभान्वित किया।
दीपावली के अवसर पर नि:शुल्क सिलेंडर मिलने से लाभार्थी महिलाएँ अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि “सरकार हो तो ऐसी, जो त्योहारों पर भी अपने लाभार्थियों का ध्यान रखे और हर घर में खुशियों का प्रकाश फैलाए।” जिला पूर्ति अधिकारी सुश्री सोम्या अग्रवाल ने बताया कि जनपद के सभी 215295 उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को शासन की मंशानुसार नि:शुल्क एलपीजी रिफिल प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक सिलेंडर रिफिल का उपभोक्ता मूल्य 894.48 रुपए प्रति सिलेंडर है, जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य सब्सिडी रुपये 335.40/- प्रति सिलेण्डर दी जा रही है तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शेष रु0 559.58/- प्रति सिलेण्डर सब्सिडी की पूर्ति प्रतिपूर्ति की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर पर भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेंगे, जिसके उपरांत सब्सिडी की राशि उनके आधार-प्रमाणित बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केवल वही लाभार्थी योजना का लाभ शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे जिनके बैंक खाते आधार से लिंक एवं प्रमाणित हैं। अतः जिनका खाता अभी लिंक नहीं है, वे तत्काल अपने बैंक व संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर इसे प्रमाणित कराएँ।
उन्होंने अपील की कि लाभार्थी अपने गैस एजेंसी से आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें, ताकि नि:शुल्क उज्ज्वला गैस सिलेंडर की राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद,अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़, जिला पूर्ति अधिकारी सुश्री सौम्या अग्रवाल, समस्त क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी ऑयल कंपनी एलपीजी वितरण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here