Home उत्तर प्रदेश एसएसपी की बड़ी कार्यवाही एक सेंकडा से अधिक सिपाही सहित कई चौकी...

एसएसपी की बड़ी कार्यवाही एक सेंकडा से अधिक सिपाही सहित कई चौकी प्रभारी बदले

20
0

झांसी। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के साथ लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेकर एसएसपी शिवहरि मीना ने एक सैंकड़ा से अधिक सिपाहियो ओर दर्जन भर दरोगाओं चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को एसएसपी शिवहरि मीना ने जनपद के विभिन्न थानों में तैनात एक सौ एक महिला ओर पुरुष सिपाहियो के कार्यक्षेत्र में फेर बदल के साथ बजरंग चौकी प्रभारी से उपनिरीक्षक अनुपम मिश्रा को हटाकर बी एच ई एल चौकी प्रभारी, बी एच ई एल से सुबोध परमार को थाना सीपरी बाजार, उपनिरीक्षक रोहित को ग्रीन होम सिटी चौकी से बजरंग चौकी और लाइन से उपनिरीक्षक अंकित राजावत को ग्रीन होम सिटी चौकी, उपनिरीक्षक सरोत्तम को थाना सरकार से बिजौली चौकी प्रभारी बनाया है। उपनिरीक्षक विपिन दुबे को सरकार थाना भेजा है। वही मेडिकल चौकी से संजय को बेदौरा चौकी, रामवीर को बेडौरा चौकी से महिला थाना, विशेष पाल को नैनागढ़ चौकी से हटाकर तोड़ी फतेहपुर थाना, पंकज मिश्रा को नैनागढ़ चौकी प्रभारी, अमर पाल को लहर गिर्द से हटाकर नवाबाद थाना, रोहित को लहर गिर्द चौकी प्रभारी, अमर सिंह को मेडिकल चौकी प्रभारी, राजेश नागर को जेल चौकी से हटाकर बड़ागांव थाना, दिलीप पांडे को नवाबाद थाना से जेल चौकी प्रभारी, मुकेश कुमार को कोतवाली से ओरछा गेट चौकी प्रभारी, मिथलेश को ग्रासलैंड चौकी से थाना चिरगांव हिमांशु को ग्रासलैंड चौकी प्रभारी बनाया। सूत्र बताते है इन चौकियों पर भी प्रभारी नियुक्त किए गए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here