झांसी। सड़क पर बने डिवाइडर पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर व्यापार किया जा रहा है। इस अतिक्रमण से रोजाना जाम की स्थिति बन रही। इस जाम से छुटकारा दिलाने को अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
वार्ड नंबर 55 ओर 58 के पार्षद सुनील नैनवानी तथा मुकेश सोनी ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए बताया की कचहरी चौराहा से इलाईट चौराहा तक सड़क किनारे डिवाइडर पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकानें लगाकर अतिक्रमण करते है, जिससे जाम की स्तिथि बनी रहती है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 58 में मुकेश सोनी ने बताया कि खंडेराव गेट से लेकर कोतवाली तक और बड़ा बाजार में डिवाइडर पर अतिक्रमण होने से जाम की स्तिथि बन रही है। जाम लगने से आम जन को काफी परेशानी होती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि डिवाइडर पर बैठे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर कारोबार करने वालों को हटाया जाए जिससे जाम की स्थिति से निजात मिल सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






