झांसी। सीपरी बाजार थानाक्षेत्रांतर्गत आवास विकास चौराहा पर स्थित गुटका पान की गुमटी का चोरों ने ताला तोड़ दिया ओर उसके अंदर रखा हजारों रुपयों का सामान भरकर ले गए। घटना की सूचना आज सुबह पुलिस को मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नंदन पुरा निवासी राजेश परिहार की आवास विकास मैंन चौराहे गुटखा पान की गुमटी रखी है। बुधवार को वह अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में गया था। आज सुबह जब लौट कर घर आया तो सूचना मिली कि उसकी गुमटी के ताले टूटे पड़े है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। राजेश परिहार ने बताया कि सूचना पर जब वह गुमटी पर पहुंचा तो देखा गुमटी में रखा सारा सामान गायब था। पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


