झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा में दो पक्षों के पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हवाई फायरिंग कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार की देर रात थाना सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी रंजिश के चलते एक अपराधिक व्यक्ति ने घर के बाहर टहल रहे युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्ष से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सत्यता जानने के लिए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


