Home Uncategorized गरौठा थाना प्रभारी निलंबित

गरौठा थाना प्रभारी निलंबित

162
0

झांसी। कार्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने गरौठा थाना प्रभारी निरीक्षक को आज निलंबित कर दिया है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति आज अपने कार्यालय में फरियादियों की जन सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान गरौठा क्षेत्र से आए फरियादियों ने शिकायत करते हुए बताया कि रविवार की हरनारायण उर्फ हनु घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। तभी दबंग ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हरनारायण की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा। साथ ही पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही न कर शांतिभंग में उसका चालान कर दिया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गरौठा थाना प्रभारी बलराज शाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी करते हुए पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही के आदेश दिए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here