झांसी। बबीना थाना पुलिस ने एक लोडर गाड़ी से तीन बैल बरामद कर लिए है। बताया जा रहा यह तीनो बैलों को मध्यप्रदेश जिला भिंड से सागर ले जाया जा रहा था। हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक लोडर गाड़ी से गौ तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर बबीना टोल के पास से लोडर गाड़ी पकड़ते हुए उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। साथ ही गाड़ी से तीन बैल बरामद किए है। जिन्हें भिंड से सागर जिले ले जाए जा रही थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


