Home उत्तर प्रदेश लहर की देवी मन्दिर के नाम से हो रही धन उगाही, महंत...

लहर की देवी मन्दिर के नाम से हो रही धन उगाही, महंत ने जनता से अपील मंदिर के नाम से न दे किसी को चंदा

22
0

झांसी। प्राचीन सिद्ध पीठ मां लहर की देवी मन्दिर के नाम से कथित लोगों द्वारा चंदा वसूली की जा रही है। मंदिर के महंत ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मंदिर के नाम से कोई समिति नहीं बनाई गई है, इसलिए किसी के भ्रम में न आए और मन्दिर के नाम से किसी को चंदा नहीं दे। यह बात बुधवार को मां लहर की देवी मन्दिर पर आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए मंदिर के पुजारी महंत मोहन गिरी जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा एक मंदिर के नाम से फर्जी समिति बनाकर आम जनता, श्रद्धालुओं,ओर जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर यात्रा कराने ओर हवन पूजन कराने के नाम पर चंदा वसूली कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज तक मन्दिर के नाम आज तक कोई समिति नहीं बनी है। उन्होंने जनता, श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को मंदिर के नाम पर चंदा न दे और ऐसे लोगों से सावधान रहे ओर सचेत रहे।इस दौरान हरिओम यादव, रामेश्वर गिरी, बलराम, मानसिंह यादव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here