Home Uncategorized 38 महीने नैनी जेल के बाद झांसी आया अतीक का बेटा बोला...

38 महीने नैनी जेल के बाद झांसी आया अतीक का बेटा बोला मुझे परेशान किया जा रहा है, रास्तेभर नहीं पूछा पानी

359
0

 झांसी। कुख्यात अपराधी अतीक अहमद का पुत्र अली अहमद भारी पुलिस सुरक्षा में नैनी जेल से झांसी जेल लाया गया। इस दौरान उसने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए बताया कि उसे परेशान किया जा रहा है। रास्तेभर तक उसे पानी के लिए नहीं पूछा गया। बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस बल के साथ नैनी जेल से स्थानांतरित होकर झांसी जिला कारागार लाए गए कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के पुत्र अली अहमद ने खुद को असुरक्षित बताते हुए कहा कि उसे जेल में परेशान किया जा रहा था। 38 महीने नैनी जेल में रहने के बाद झांसी जिला कारागार पहुंचे अली अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मीडिया के माध्यम से कहा कि जो हो गया सो हो गया अब तो रहम कर दो। अब फर्जी सताया जा रहा है। योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही का अली अहमद के चेहरे पर खौफ देखा जा रहा था। बुधवार की दोपहर ढाई बजे पुलिस बल के साथ ब्रज वाहन से उसे झांसी जेल लाया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here