झांसी। पार्टी में अनुशासनहीनता और विद्रोह कर पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ रहे 27 बागियों पर भाजपा पार्टी ने कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से निष्काशित कर दिया है। आपको बता दे की गत दिवस झांसी आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से बगावत करने वालों को चेतावनी दी थी की अगर पार्टी विरोधी क्रियाकलाप करेंगे तो कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष की बात पर कई बागी मान गए थे और पार्टी के हित में कार्य करने लगे थे। लेकिन जिन्होंने पार्टी विरोधी कार्य किया उन पर आज कार्यवाही कर दी गई है।सूची में देखे निष्काशित किए गए लोगों के नाम।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा






