झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर आज सुबह दबंगों ने खुलेआम दबंगई करते हुए पानी टैंकर चालक की लात घुसो से जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं दबंगों ने उस समय हद पार कर दी। जब सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी थी तब भी दबंगों ने पुलिस के सामने टैंकर चालक को नही बक्सा। किसी प्रकार दबंगों के चंगुल से पुलिस ने टैंकर चालक को बचाया। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी बीरू कुशवाह पानी टैंकर चलाने का कार्य करता है। उसका आरोप है की आज सुबह वह पानी टैंकर लेकर जा रहा था। तभी टैंकर का कुछ पानी वहां पास में खड़े एक युवक पर गिर गया जिसको लेकर युवक गाली गलौज करने लगा। जिसका बीरू ने विरोध किया तो दबंग युवक ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर उसकी जमकर मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






