झांसी। नवरात्र उत्सव वदशहरा को दृष्टि गत रखते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी ने देवी मां के पंडालों में तथा विसर्जन यात्रा ओर तालाबों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए। मंगलवार को वर्तमान में शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर जनपद झाँसी में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दृष्टिगत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति द्वारा भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में स्थित प्रमुख कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत माँ काली प्रतिमा पण्डाल, आर्मी कैण्ट स्थित रावण दहन स्थल, थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत क्रॉफ्ट मेला रावण दहन स्थल तथा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मीताल प्रतिमा विसर्जन स्थल पर अधिकारियों द्वारा पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों एवं आयोजनकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
भ्रमण के दौरान कार्यक्रम आयोजकों से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया कि सभी कार्यक्रम शान्तिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराए जाएँ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती प्रीति सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


