Home उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार थमने के बाद यूपी पुलिस के साथ पहुंचे भाजपा नेता...

चुनाव प्रचार थमने के बाद यूपी पुलिस के साथ पहुंचे भाजपा नेता को ग्रामीणों ने भगाया

28
0

झांसी। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहा है। जनपद की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के इलाके में मतदान होना है। इसके लिए चोबीस घंटे पूर्व चुनाव प्रचार थम गया। इसी बीच पहुंचे झांसी के भाजपा नेता साथ में सरकारी गनर लेकर तो ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध करते हुए उन्हे गांव से भगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है, नेता जी उन्हे धमकाने आए थे। इस घटना का शोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी में पंचायत चुनाव का मतदान होना है। झांसी के एक विशेष वर्ग में अच्छी मजबूत पकड़ रखने का दावा करने वाले भाजपा नेता सुरक्षा में मिले सरकारी कर्मचारियों और अपने काफिले के साथ निवाड़ी क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे और ग्रामीणों पर अपने समर्थक को जीतने की मांग करने लगे। इधर नेता जी और उनके सरकारी सुरक्षा कर्मी और काफिले को देख ग्रामीणों का हुजूम लग गया। ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध करते हुए आचार संहिता का उलंघन करने का दायित्व समझाते हुए उन्हे वहां से भाग जाने को कहा। इस पर मामला गर्मा गया। ग्रामीणों का आरोप है की झांसी से आए भाजपा नेता पुलिस का रोब दिखा कर उन्हे मतदान करने के लिए डराने धमकाने का काम कर रहे थे। फिलहाल ग्रामीणों ने उन्हे वहां से भगा दिया और उनके साथ किए गए व्यवहार की पूरी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here