Home उत्तर प्रदेश चंद घंटों में कोतवाली पुलिस ने दबोचा भगवान की मूर्तियां तोड़ने वाला,...

चंद घंटों में कोतवाली पुलिस ने दबोचा भगवान की मूर्तियां तोड़ने वाला, मानसिक रूप से है विक्षिप्त

25
0

झांसी। भगवान की मूर्तियां को खंडित कर अराजकता फैलाने वाले आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों से प्रतिदिन भगवान की मूर्तियां की खंडित करने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। शनिवार की सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब उसी स्थान ग्वालियर रोड बड़ा पुल के पास भगवान शंकर की मूर्ति को उठाकर नाले में फैंकने की घटना सामने आई। जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। आनन फानन में हिंदू संगठन सहित तमाम लोग और सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और लोगों को शांत कर मूर्ति उसी स्थान पर लगवा दी। वही पुलिस ने इस घटना से जुड़े आरोपी को दबोचने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिस पर एक संदिग्ध प्रकाश में आ गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम लालता प्रसाद निवासी फिल्टर बताया। पूछताछ में उसने बताया की करीब दस वर्षो से उसकी पत्नी और बच्चे उसके पास नहीं आ रहे। वह जब भी उन्हे लेने जाता है तो ससुराल पक्ष के लोग उसकी मारपीट कर उसे भगा देते है। इसलिए उसने आवेश में आकर पहले गणेश जी की प्रतिमा खंडित की थी फिर नाग देवता की ओर आज शंकर भगवान की मूर्ति खंडित कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here