
झांसी। अवैध तरीके से या अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्तियों पर बाबा का बुलडोजर लगातार गरज रहा। आज योगी सरकार का बुलडोजर लेकर नगर निगम ओर जेडीए पुलिस ओर जिला प्रशासन की टीम सीपरी बाजार खालसा स्कूल के पीछे पहाड़िया के पास पहुंची जहां टीम ने सबसे पहले दहशत गर्द कुख्यात की अवैध संपत्ति सहित कईयों के अवैध निर्माण ध्वस्त किए।शनिवार की दोपहर नगर निगम, जेडीए जिला प्रशासन और पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर सीपरी बाजार आईटीआई स्थित खालसा की पहाड़िया के पीछे पहुंची जहां सबसे पहले पुलिस द्वारा माइक से एलाउंस करते हुए सभी को सूचित किया गया की जो भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा या किसी की संपत्ति पर अवैध कब्जा किए है तो उसे तत्काल खाली किया। या जिस किसी ने अपराध से संपत्ति अर्जित की है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।


इसके बाद टीम ने बुलडोजर चलाते हुए कुख्यात शातिर दहशत गर्द अपराधी द्वारा अवैध तरीके से अपराध से अर्जित की गई संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया गया टीम ने उसके कब्जे से करोड़ों कीमत की सरकारी जमीन मुक्त कराई वही बुलडोजर लेकर टीम ने कई जगह कार्यवाही कर जमीन मुक्त कराई। वही सूत्र बताते है की कुख्यात दुर्दांत दहशत गर्द अपराधी के मकान की रजिस्ट्री भी फर्जी है अगर प्रशासन उसकी जांच कराए तो मकान की रजिस्ट्री फर्जी निकलेंगी और जो मकान बने है वह सरकारी जमीन पर बने है। सूत्रों का कहना है की टीम ने कार्यवाही के दौरान कुछ हिस्सा तोड़कर इतिश्री कर ली। लेकिन इस दुर्दांत अपराधी की संपत्ति सही तरह से ध्वस्त नही की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






