झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के साइबर थाना के पास से एक वृद्धा का युवक चालीस हजार रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। आज वृद्धा ने संदिगता के आधार पर एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक अतर्रा निवासी श्रीमती कमलेश ने पुलिस को बताया कि वह नवाबाद थाना क्षेत्र के साइबर थाना के पास स्थित सांई बाबा के मंदिर पर भीख मांग कर अपना गुजर बसर करती है। उसी के साथ उसकी तीन अन्य महिला साथी भी रहती है। वृद्धा ने बताया कि दो दिन पूर्व सभी महिलाओं का एकत्रित पैसा चालीस हजार रुपए वह अपने थैले में रखे थे। तभी सुबह करीब सात बजे एक युवक थैलियां लेकर भाग गया। आज वृद्धा इलाईट चौराहे पर घूम रही थी। तभी एक युवक को देख उसने शोर मचाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वृद्धा का आरोप है कि यही युवक उसके दो दिन पूर्व पैसे लेकर भागा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


