झांसी। एक माह पूर्व पैसे के लेन देन को लेकर साहू समाज के पदाधिकारी पर चाकू से हमला किया गया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका उपचार ग्वालियर में चल रहा था। आज उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की किसी प्रकार की पुलिस को पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोमल का चौराहा कसाई बाबा मोहल्ले में रहने वाले साहू समाज के जिला महामंत्री राहुल साहू का नगरा हाट का मैदान में खाने का ढाबा खुला हुआ है। करीब एक माह पूर्व उसी के मोहल्ले का रहने वाला एक व्यक्ति आया और पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होने पर राहुल के पेट में चाकू से हमला कर दिया। जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर में नवोदय हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। यहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन इस घटना की राहुल के परिजनों ने किसी प्रकार की पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। आज सुबह उपचार के दौरान राहुल साहू ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि झगड़े का कारण रूपयो का लेनदेन था। हमलावर को राहुल से रुपए लेना थे, इसी के चलते विवाद के दौरान उसने राहुल पर चाकू से हमला किया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


