Home उत्तर प्रदेश मृतक आश्रित को नियुक्ति, भुगतान दिलाने की मांग

मृतक आश्रित को नियुक्ति, भुगतान दिलाने की मांग

25
0

झांसी। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में संयुक्त शिक्षा निदेशक और सहायक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया गया। जिला महासचिव अब्दुल रहीस सिद्दीकी और जिलाध्यक्ष पूरन सिंह परिहार के संयुक्त नेतृत्व में मृतक आश्रित कु. अन्नू पथरोर को नियुक्ति दिलाए जाने की मांग की। दोनों मण्डल स्तर के अधिकारियों के संज्ञान में प्रकरण लाकर नियुक्ति को विलम्बित किए जाने की शिकायत की। बताया कि श्रीमती मीना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वीपर कम चौकीदार के पद पर कार्यरत थी। सेवाकाल में बीमारी के चलते उसका निधन हो गया था। आश्रित पुत्री अन्नू पथरोर बीएसए कार्यालय में नियुक्ति एवं देयकों के भुगतान के लिए फाइल पुटअप कर चुकी है। बावजूद इसके हीलाहवाली की जा रही है, जिससे आश्रित को आर्थिक हानि हो रही है। महासंघ ने मृतक आश्रित की पीड़ा को उच्चाधिकारी से अवगत कराते हुए नियुक्ति एवं भुगतान कराने की मांग की। इस दौरान कुन्दन लाल, सीताराम दाल, शिवसिंह चौहान, ओमप्रकाश, सीताराम पाल, सरमन, प्रेमबाबू, गोकुल, कैलाश सोनी, बहादुर, लखनलाल पाल, जगदीश, गोविंद, महेन्द्र सिंह, रमेश, नंदराम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here