झांसी
। नेपाल में हुए तख्ता पलट को लेकर हिंसा के चलते कई भारतीय नागरिक वहां फंसे हुए है। इसी हिंसा में झांसी के शिवाजी नगर निवासी संदीप सोनी अपने मित्रों के साथ फंसे हुए है। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य संदीप सोनी के आवास पहुंचे और उनके परिजनों से वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान पूर्व मंत्री ने बताया कि नेपाल में सरकार के तख्ता पलट को लेकर हुई हिंसा में भारतीय नागरिक फंसे हुए है। ऐसे में झांसी ललितपुर सहित बुंदेलखंड के भी कई नागरिक फंसे है। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार से मांग करते है कि बुंदेलखंड के नेपाल में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाल कर उनके घर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं करती है तो वह खुद बुंदेलखंड के लोगों को नेपाल से लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी संदीप सोनी से भी वार्ता हुई है उन्होंने बताया कि वह सभी सुरक्षित है लेकिन नेपाल का माहौल ठीक नहीं है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


