झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ में दो दिन पूर्व बच्चों के खेलने के दौरान हुए विवाद में देर रात ऑटो चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ रेल गंज निवासी अब्दुल मुस्तिक ऑटो चलाता है। दो दिन पूर्व उसके भतीजे का अन्य लड़कों से खेलने के दौरान विवाद हो गया था। गत रात्रि अब्दुल मुस्तीक का भतीजा मोहल्ले में समान लेने दुकान पर गया था। तभी वहां जिस लड़के से विवाद हुआ था उसका पिता शराब के नशे में धुत होकर उसे मारपीट करते हुए चाकू अड़ा दिया। इसकी सूचना मिलने पर अब्दुल मुस्तिक मौके पर पहुंचा तो विवाद और बढ़ गया और हमलावर ने उसके भतीजे को छोड़ कर अब्दुल मुस्तिक को चाकू मार दिए। चाकू ऑटो चालक को चेहरे और पेट में लगा। जिससे वह घायल हो गया। वही हमलावर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






