झांसी। नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी बिहारी लाल के चुनाव कार्यालय का आज उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री/नगर निगम चुनाव प्रभारी बेबी रानी मौर्य ने शुभारंभ किया। इस दौरान सभी भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने एक जुट होकर भाजपा महापौर प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की। इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंहल, किरन राजू बुक सेलर, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित समस्त भाजपाई उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






