Home Uncategorized जनपद में अवैध खनन नहीं होगा बर्दाश्त, डीएम के निर्देश पर हुई...

जनपद में अवैध खनन नहीं होगा बर्दाश्त, डीएम के निर्देश पर हुई छापामार कार्रवाई मचा हड़कंप जनपद में अवैध ढंग से बालू परिवहन एवं खनन पर होगी सख्त कार्यवाही : जिलाधिकारी जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मऊरानीपुर द्वारा रात 11 बजे ग्राम कुआगाँव में मारा छापा

33
0

 

झांसी। जनपद में खनन माफियाओं और खनन कारोबारियों को सीधी चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि नियम विरुद्व पहाड़ से मोरम खोदकर अवैध खनन/परिवहन के साथ ही आवंटित क्षेत्र की सीमा से बाहर खनन कार्य करने एवं नदी के मुख्यधारा में खनन और खनिजों का कृत्रिम अभाव पैदा कर कालाबाजारी में जुटे माफिया तत्वों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि बालू, मौरंग, गिट्टी जैसे खनिज जिनका आम आदमी से सीधा जुड़ाव है, इनकी कालाबाजारी करते हुए कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी ना हो व खनिजों के कृत्रिम अभाव पैदा करने वाले कालाबाजारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए। जन सामान्य को उचित दर पर खनिज उपलब्ध हो और प्रदेश में खनन का व्यवसाय सुगमता पूर्वक हो सके इसके लिए प्रशासन संकल्पित है, उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबंधन के माध्यम से राजस्व संग्रह में वृद्धि होती है, यह प्रयास आगे भी जारी रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि खनन कार्य से जुड़े सभी हित धारकों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित हो, मूल्य नियंत्रण में रहे, नए व्यवसायियों को बाजार में स्थापित एकाधिकार एवं बंधन मुक्त कर समान अवसर उपलब्ध हो सके इस दिशा में सतत् प्रयासों के सकारात्मक परिणाम लगातार प्राप्त हो रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर पर नियम विरुद्ध परिवहन तथा अवैध खनन एवं नियम विरुद्ध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नियम विरुद्ध खनन/अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए खनन कारोबारियों के यहां छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू ने तहसीलदार मऊरानीपुर, नायब तहसीलदार मऊरानीपुर एवं थाना प्रभारी मऊरानीपुर के साथ संयुक्त रूप से रात्रि लगभग 11 बजे भ्रमण के दौरान तहसील मऊरानीपुर के ग्राम कुआगाँव में 04 ट्रैक्टर व एक जे०सी०बी० मशीन के द्वारा पहाड़ से मौरम खोदकर अवैध खनन / परिवहन करते हुये पाये गये, जिनके क्रमशः नम्बर है- जे०सी०बी० नम्बर UP93 CT 0419, आयशर 333 चेसिस नम्बर 930814181352, सोनालिका चेचिस नम्बर EZJSR1084087SM, सोनालिका चेसिस नम्बर HZJSL1688368SM, पावरटैक चेसिस नम्बर T053648951AM जिसमें मौरम से लदी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं तीन ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा मौरम को दल बल को देखते हुए पलट दिया गया, जिनको पकड़ कर 05 वाहनों के चालकों से खनन व परिवहन करने के संबंध वैध कागजातों की जांच करने हेतु मांगा गया तो सभी चालकों के द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण चारो ट्रैक्टरों व जे०सी०बी० मशीन को मय मौरम से लदी हुई ट्रॉली को स्थानीय थाना मऊरानीपुर में पांचों वाहनों को सीज कर सुपुर्दगी में दिया गया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू, तहसीलदार मऊरानीपुर ललित कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर मऊरानीपुर विद्यासागर सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार मुद्गल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here