Home Uncategorized शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए 300 से अधिक शिक्षक

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए 300 से अधिक शिक्षक

21
0

 

 

झांसी। सुदर्शन गार्डन में देव अशोक इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपर्स के जितेंद्र यादव जीतू मेरी के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। एवं इस मौके पर चंदपाल सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, आर पी निरंज, जितेंद्र यादव ने आभार व्यक्त किया। अभिषेक यादव ने शिक्षकों का सम्मान किया एवं उपहार भी दिए, वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लिया, देव अशोक इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपर्स के चेयरमैन जितेंद्र यादव मेरी ने कहा कि भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की याद में हर साल भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने अपने जन्म दिवस को शिक्षकों के नाम किया था। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि एक शिक्षक द्वारा ही देश का निर्माण होता है। शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर भी मौजूद थे जहां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम पेश किए और अपने शिक्षकों से आर्शीवाद लिया। इस मौके जितेंद्र यादव जीतू मैरी ने कहा कि शिक्षक को भारत में गुरु का दर्जा मिला है वह बच्चों को सही मार्ग दिखाता है उसके द्वारा दी गई शिक्षा से ही बच्चों में ज्ञान आता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here