Home Uncategorized जिला स्तरीय मैराथन के लिए यूपी शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय मैराथन के लिए यूपी शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

39
0

झांसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मैराथन बैठक जनपदीय अध्यक्ष नितिन चौरसिया की प्रेरणा से रामचंद्र मिशन मेडिटेशन सेंटर, मुस्तरा रेलवे स्टेशन रोड झांसी में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश साहू प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 ने की। बैठक का शुभारंभ बाबूलाल तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में सर्वप्रथम समस्त प्रतिभागी अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन के उपरांत बैठक का प्रथम सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें सभी सहभागियों का पद सहित परिचय हुआ। बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक ने कहा कि शिक्षकों की प्रत्येक समस्याओ मे उनका साथ दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष जी ने शिक्षकों को बहुउद्देशीय कर्मी ना बनाते हुए सिर्फ शैक्षिक कार्य लिए जाये, जिला मंत्री पंकज तिवारी ने शिक्षकों का सकारात्मक निरीक्षण करवाने एवं शिक्षकों का शोषण रोकने हेतु प्रयास के लिए कहा गया, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर साहू द्वारा शिक्षकों को पुरानी पेंशन की माँग के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक खरे ने कहा कि अधिकारी शिक्षकों के प्रति सम्मान का रवैया रखते हुए शिक्षकों के कार्य को अपना कार्य मान प्राथमिकता के साथ कार्य पूर्ण कराये, इसके पश्चात जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए हुए ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक मंत्री द्वारा अपने-अपने ब्लाकों में कराई जा रही शिक्षक हित की गतिविधियों के बारे में बताया गया, साथ ही आगामी कार्य योजना साझा की गई। बैठक के द्वितीय सत्र मे आध्यात्मिक दृष्टि से हार्टफुलनेस का परिचय अविरल तिवारी द्वारा दिया गया तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने मैडिटेशन किया। तत्पश्चात बैठक का तृतीय सत्र प्रारम्भ हुआ जिसमे सर्वप्रथम अभिषेक खरे जिला कोषाध्यक्ष द्वारा संगठन के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पंकज तिवारी जिला मंत्री ने संगठन के द्वारा शिक्षक हित मे कराये गए कार्यों की जानकारी प्रदान की। संगठन मंत्री रामकिशोर यादव द्वारा संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी एवं संगठन के विस्तार हेतु अभी तक की गयी गतिविधियों की जानकारी साँझा की। अंत मे नितिन चौरसिया जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन के प्रारम्भ से आज तक की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की एवं संगठन द्वारा शिक्षकों की समस्याओ के कराये गए समाधानों के बारे मे बताया। साथ ही कहा कि शिक्षकों का किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। इसके बाद आगामी सत्र मे समस्त ब्लाकों की अलग अलग ग्रुप बैठक आयोजित की गई। तत्पश्चात नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत मे सभी का आभार व्यक्त कर मंगल मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। बैठक मे नितिन चौरसिया जिलाध्यक्ष, पंकज तिवारी जिला मंत्री, अभिषेक खरे जिला कोषाध्यक्ष, रमन खरे जिला संगठन मंत्री, छवि वर्मा जिला संयुक्त मंत्री, अनुपमा अग्रवाल जिला संगठन मंत्री, रामकिशोर यादव जिला संगठन मंत्री, धर्मवीर सिंह (जिला उपाध्यक्ष), अनुपमा रावत(जिला उपाध्यक्षा), अरुण यादव(जिला उपाध्यक्ष), प्रदीप कुशवाहा(जिला उपाध्यक्ष), विनय रानी(प्रचार मंत्री), डॉ मनोज सोनी (संरक्षक ब्लॉक बबीना), मनोज विश्वकर्मा(ब्लॉक अध्यक्ष बबीना), अनुपम खरे (ब्लॉक अध्यक्ष चिरगांव), टीकाराम श्रीवास(ब्लॉक अध्यक्ष बंगरा), राघवेंद्र मिश्रा(ब्लॉक अध्यक्ष मोंठ), मनीष पाठक(ब्लॉक अध्यक्ष मऊरानीपुर), अरविन्द घोष(ब्लॉक अध्यक्ष गुरसराय), प्रदीप चौरसिया (ब्लॉक मंत्री बबीना), शिवम समाधिया(ब्लॉक मंत्री चिरगांव), मनोज त्रिपाठी (ब्लॉक मंत्री बंगरा), सुखमान सिंह(ब्लॉक मंत्री मोंठ), देवेंद्र तिवारी (ब्लॉक मंत्री मऊरानीपुर), अजहर अली (ब्लॉक कोषाध्यक्ष बबीना), हंसराज साहू(ब्लॉक कोषाध्यक्ष चिरगांव),संदीप नायक (ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोंठ) अजय कुशवाहा, पूनम पुरोहित, ज्योत्स्ना विश्वकर्मा, चंद्र प्रकाश पाहुजा, सपना जैन, नीतू वर्मा, वीरेंद्र बघेरिया पवन माहौर,आभा सिंह,अतुल दीक्षित,सत्यप्रकाश मिश्रा, कल्पना रानी, कामिनी शर्मा, प्रभात मोदी, भैयालाल, भारती देवी,लीला माहौर, नीता मिश्रा, रानी राजपूत, रत्ना साहू, मोनिका धमसैया, पिंकी साहू, बंदिता पाल, ममता कुशवाहा,मसारिक बेग, चंद्रशेखर,ज्योत्स्ना खरे, नीलम, प्रवीण यादव, सीमा पाण्डेय, सुनीता सचान, शैली श्रीवास्तव, शुभा सुल्लेरे,अमित सोनी,अंजना शर्मा, मीता सक्सेना, शरद, ममता जायसवाल, अंजू शुक्ला, जयप्रकाश, नाजमा, नीता चौधरी, प्रीति गुप्ता, सीमा, रजनी वर्मा, अमित श्रीवास्तव, मुकेश अहिरवार, राघवेंद्र यादव, संजय राजपूत, हरगोविंद अहिरवार, मानसिंह, भूपेंद्र गुप्ता, ममता देवी पटेल, पूनम शर्मा, वंदना चतुर्वेदी, अरविंद श्रीवास्तव, विशेश्वर प्रसाद वर्मा, उमाशंकर श्रीवास, रेखा कुशवाहा, पवन साहू, रुचि तिवारी, निधि श्रीवास्तव, दिलीप राजपूत, आरती पटेल, शालिनी खन्ताल, दिनेशन खरिया, शशिकांत चौरसिया, शंभू दयाल शाक्य, अरविंद कुशवाहा, विवेक श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, गार्गी वाजपेई, मधुलिका श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जैन, सर्वेश सोनी, पवन पाण्डेय, शुभंकर चौरसिया, प्रवीण खरे (जिला मीडिया प्रभारी)आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here