झांसी। वक्फ संशोधन बिल और जुमा की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गस्त करते हुए एलर्ट मोड पर रही। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। शुक्रवार को एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट, सहित भारी पुलिस बल ने जुमा की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा वक्फ संशोधन बिल को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने को सभी मस्जिदों को ओर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गस्त किया। इस दौरान पुलिस के एलर्ट मोड पर रहने से अफवाह फैलाने वाले ओर अराजक तत्व के अरमानों पर पानी फिर गया। इस दौरान एसएसपी ने बताया कि जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






