Home Uncategorized सीपरी बाजार में हुआ आजाद पार्क का शुभारंभ

सीपरी बाजार में हुआ आजाद पार्क का शुभारंभ

39
0

 

झांसी। सीपरी बाजार स्थित चंद्रशेखर आजाद मार्केट सब्जी मंडी के पास स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर निगम के महापौर श्री बिहारी लाल आर्य ने सीपरी बाजार में आजाद पार्क का शुभारंभ व ध्वजारोहण कर कहा कि पूर्व में इस स्थान पर अतिक्रमण हुआ करता था बाजार के व्यापारियों की मांग पर बीच बाजार में नगर निगम ने सुंदर पार्क बनाकर व्यापारियों को सौगात दी है

इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी,पार्षद बालस्वरूप साहू ,उप सभापति बंटी बुंदेला, पंकज शुक्ला अजय चड्ढा उपस्थित रहे !

इस अवसर पर बाजार के संरक्षक किशन लाल ख्यानि, प्रभु दयाल साहू, श्याम भारद्वाज,ने महापौर सहित अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह बाजार की जिम्मेदारी है कि इस पार्क को सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखेंगे

इस अवसर रमाकांत पाठक,महेंद्र गुप्ता,दिलबाग सिंह भुसारी,कमल मल्होत्रा,मनीष अग्रवाल,प्रिंस भुसारी,विशेष कपूर,नीरज अग्रवाल,गुरविंदर सलूजा,अमित अग्रवाल,रितेश पाठक,यासीन,मुकेश सेठी,मंजुल शर्मा,मयंक परमार्थी ,राजकिशोर अग्रवाल,घनेश वार्ष्णेय,सुरेन्द्र भुसारी,तरुण कंचन,अजय तिवारी,राहुल सेन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here