
झाँसी। रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल (डॉ) अशोक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी एवं सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एनएनसी की छात्राओं ने अनुशासित परेड के माध्यम से सलामी दी।
अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कुलपति ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों, अनुशासन और निःस्वार्थ भावना को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। आज हमारा संकल्प है न्याय, समता आत्मनिर्भता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण जिसका स्वप्न हमारे अमर बलिदानियों ने देखा था। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ और विकसित भारत – आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने हेतु सभी एकजुट हों।
कुलपति ने देश के विकास में कृषि एवं शिक्षा की अहम भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला और संकाय सदस्यों और छात्रों को देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर मेहनत, नवाचार और नई ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एसके सिंह, निदेशक शोध डॉ. एसके चतुर्वेदी, निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार, अधिष्ठाता कृषि डॉ. आरके सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ. मनीष श्रीवास्तव कुलसचिव/पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. एसएस कुशवाह एवं सभी विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, विद्यार्थी सहित विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और देशभक्ति की भावना में सहभागी बने।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


