Home उत्तर प्रदेश गोदाम प्रभारी से परेशान महिला कोटेदार विकलांग पति के साथ पहुंचे कमिश्नर...

गोदाम प्रभारी से परेशान महिला कोटेदार विकलांग पति के साथ पहुंचे कमिश्नर के पास

29
0

झांसी। खाद्य गोदाम प्रभारी से परेशान महिला कोटेदार अपने विकलांग पति के साथ आज कमिश्नर की चौखट पर पहुंच कर न्याय मांगा। महिला ने आरोप लगाया है की गोदाम प्रभारी उसे समय पर सामग्री न देकर अकेले में बुलाता है। योगी सरकार खूब महिला उत्पीड़न रोकने के लिए कितने भी कानून बना ले ओर कितने भी दिशा निर्देश दे। लेकिन सरकार में सरकारी विभागों में घुसे हुए है जो महिलाओ का मान सम्मान नही करते। ऐसा ही प्रकरण सामने आया है जहां एक पीड़ित महिला कोटेदार ने कमिश्नर से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मऊ रानीपुर की पचवारा निवासी महिला सरस्वती ने कमिश्नर को दिए शिकायती पत्र में बताया की बंगरा गोदाम प्रभारी सभी कोटेदारों को समय पर कोटा खाद्य सामग्री देता है। लेकिन जब वह जाती है तो गोदाम प्रभारी उसे खाद्य सामग्री नही देता शासन के अनुसार दी गई तिथि पर उसे सामग्री न देकर अगले दिन सामग्री लेने के लिए बुलाता है। समय पर वह अपनी दुकान से कार्ड धारकों को सामग्री नही दे पाती जिससे उस पर आरोप प्रत्यारोप लगते है। महिला ने कमिश्नर से मांग की है उसका पति विकलांग है वह अपने घर परिवार का भरण पोषण केवल कोटे की दुकान से चलाती है। लेकिन गोदाम प्रभारी की हरकतों के चलते वह काफी परेशान है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here