ललितपुर । प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार के निर्देशन पर चलाई जा रही गैंगस्टर के आरोपियों की कुर्की की कार्यवाही में ललितपुर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता की एक करोड़ 88 लाख 92 हजार कीमत की संपत्ति कुर्क कर दी है। जानकारी के मुताबिक ललितपुर जिलाधिकारी व एसपी के निर्देशन पर जखौरा थाना प्रभारी अशोक वर्मा तथा ललितपुर कोतवाल संतोष कुमार ने पुलिस बल तथा राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर बलात्कार के मामले में जेल गए गैंगस्टर के आरोप समाजवादी पार्टी के नेता तिलक यादव पुत्र गोकुल यादव की एक करोड़ 88 लाख 92 हजार कीमत की संपत्ति की आज कुर्की करते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






