झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्रांतर्गत गोविंद चौराहे पर एक युवक की आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडा से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के पूर्व भी हमलावर युवक को फोन पर जान से मारने की धमकी दे चुके है। पीड़ित ने घटना का सीसीटीवी फुटेज सहित नवाबाद पुलिस को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरव खिड़की निवासी शाहरुख खान पुत्र खलील ने नवाबाद पुलिस को शिकायती पत्र ओर घटना का सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए बताया कि दो युवक उसे कई दिनों से फोन पर लगातार धमका रहे थे। बुधवार की शाम वह गोविंद चौराहा गया था। तभी वहीं दो युवक अपने आधा दर्जन लोगों के साथ वहां आए और लाठी डंडा से उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि आस पास के लोगों के आने पर हमला बार धमकाते हुए भाग गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


