झांसी। प्रेमनगर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लग गई। प्रेमनगर पुलिस व बिजौली चौकी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश नकली शराब कारोबारी को नकली देशी शराब व केमिकल सहित दबोच लिया।एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन मे चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक, बिजौली चौकी प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ अभियान के तहत अपराधियों की धर पकड़ में लगे थे। तभी सूचना मिली की बिजौली क्षेत्र में पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा शातिर अपराधी नकली शराब कारोबारी सुमित राय निवासी सिमराह थाना सदर बाजार कही भागने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 65 देशी शराब के क्वाटर, दो किलो यूरिया बरामद करते हुए आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






