Home उत्तर प्रदेश तमंचे के बल पर हुई लूट की घटना मध्यप्रदेश इलाके में हुई

तमंचे के बल पर हुई लूट की घटना मध्यप्रदेश इलाके में हुई

24
0


झांसी। दिनदहाड़े तमंचा अड़ाकर बाइक सवार दंपत्ति के साथ हुई लूट की घटना जनपद के बरूआ सागर इलाके में नही बल्कि सीमा से सटे मध्यप्रदेश इलाके में हुई है। बरूआ सागर पुलिस ने संबंधित पुलिस से संपर्क कर लूट का शिकार हुए दंपत्ति की मदद की। झांसी पुलिस मीडिया सेल ने जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया की कृपया अवगत कराना है कि थाना बरुआसागर क्षेत्र सम्बंधित व्हाट्सअप पर लूट की घटना प्रसारित हुयी। मौके पर थाना बरुआसागर पुलिस टीम द्वारा जाँच की गयी जिसमें वादी के कथन के अनुसार तथ्य प्रकाश में आये कि जनपद जालौन कोटरा निवासी जीतू श्रीवास पुत्र दयाशंकर उम्र करीब 23 बर्ष जो अपनी ससुराल जनपद टीकमगढ सेंदरी म०प्र० मोहनपुरा में आया था और समय करीब 01:30 बजे दिन में अपनी पत्नी श्रीमती आराधना श्रीवास उम्र करीब 21 बर्ष व साली निकिता उम्र करीब 18 बर्ष को ससुराल से मोटर साईकिल द्वारा कस्वा बरुआसागर बाजार खरीदारी कराने ले जा रहा था तभी थाना बरुआसागर सीमा से पूर्व सिद्ध बाबा मंदिर से पहले काली पल्सर मोटर साईकिल सवार तीन अज्ञात लोगों द्वारा तमंचा लगाकर मंगलसूत्र व कान से झुमके लूट लेना बताया है। घटना स्थल म०प्र० होने के कारण म०प्र० के निवाड़ी थाना पर अभियोग पंजीकृत कराने हेतु वादी द्वारा सूचना दी गई है तथा बरुआसागर पुलिस द्वारा आसपास की ढावों आदि पर सीसीटीवी फुटेज दिखवाये गये है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here