झांसी। संदिग्ध अवस्था में हुई गत दिनों तेहरौली के ग्राम कुमारिया में वृद्धा की मौत के मामले में पुलिस ने आज पर्दाफाश करते हुए उसकी बहु ओर बहु की बहन तथा प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। वृद्धा की संदिग्ध अवस्था में मौत नहीं हुई थी बल्कि उसे जहरीला इंजेक्शन देकर उसकी हत्या की गई थी। हत्या का कारण जमीन हड़पने का उद्देश्य था। टहरौली थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम कुमारिया निवासी 24 जून 2025 को अजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 55 वर्षीय मां श्रीमती सुशीला देवी को जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इधर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतिका की बहु समेत मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर आरा मिल तानसेन नगर कमला उर्फ कामिनी, बहु पूजा पत्नी संतोष निवासी टहरौली को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में एक आरोपी अनिल वर्मा अभी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने सुशीला की जमीन हड़पने के लिए यह षड्यंत्र रचा था और उसे जहरीला इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने उनके कब्जे से। घटना में प्रयुक्त खाली इंजेक्शन बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





