झांसी। पुत्री के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट कर दांत तोड़ने ओर पुलिस में शिकायत करने पर शांतिभंग में चालान करने का आरोप लगाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। बरुआ सागर के ग्राम तेंदुल निवासी बुजुर्ग दंपत्ति ओर उनकी पुत्री ने बुधवार को एसएसपी कार्यायल पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले दबंग पुराने विवाद को लेकर इनसे रंजिश मानते चले आ रहे है। उन्होंने बताया कि 23 जून को सुबह उनकी पुत्री जानवरों को चारा आदि डालने गई थी तभी दबंगों ने उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकत करते हुए उस जमीन पर पटक लिया। चीखने चिल्लाने पर गांव के कई लोग आ गए। इज्जत के खातिर उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की। अगले दिन फिर सुबह उनकी पुत्री जानवरों के बाड़े में गई तो दबंगों ने फिर उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबरन गलत काम करने का प्रयास किया। पुत्री के चीखने चिल्लाने पर वह ओर उसकी पत्नी बचाने आए तो दबंगों ने उसे व पत्नी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में बुजुर्ग के दांत टूट गए। उनका आरोप है कि वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उल्टा उसी का मेडिकल परीक्षण नहीं कराते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।वहीं थाना प्रभारी बरुआ सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला छेड़खानी का नहीं बल्कि मारपीट का है। दोनो पक्ष का शांतिभंग में चालान कर दिया गया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






