Home उत्तर प्रदेश रंगदारी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त की पत्रकार वार्ता की सूचना पर...

रंगदारी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त की पत्रकार वार्ता की सूचना पर पहुंची पुलिस

19
0

झांसी। होटल एंब्रोसिया में नवाबाद थाना से वांछित अभियुक्त की पत्रकार वार्ता की सूचना पर सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लेकिन अभियुक्त को इससे पहले ही सूचना मिल गई इसलिए वह होटल ही नहीं पहुंचा। इस संबंध में सीओ सिटी राम वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक अभियुक्त जो नवाबाद थाना से वांछित चल रहा है, उसे वह जानते नहीं। उसकी पत्रकार वार्ता होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर वह पहुंचे थे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। वहीं होटल एंब्रोसिया को जिसने किराए पर ले रखा है उन्होंने बताया कि उन्हें यह नहीं बताया था कि पत्रकार वार्ता होनी है उन्हें सिर्फ यह बताया गया था कि कोई पार्टी की बैठक होनी है। लेकिन जब उन्हें मालूम हुआ कि पत्रकार वार्ता है तो उन्होंने उसे पहले ही निरस्त करवा दी।

रिपोर्ट  – मुकेश वर्मा /राहुल कोष्टा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here