Home उत्तर प्रदेश एडीएम न्यायिक ने किया सेण्ट् ज्यूड्स फाउण्डलिंग होम शिशु विहार का निरीक्षण

एडीएम न्यायिक ने किया सेण्ट् ज्यूड्स फाउण्डलिंग होम शिशु विहार का निरीक्षण

22
0

झांसी । आज अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अरूण कुमार गोंड व जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल द्वारा सेण्ट् ज्यूड्स फाउण्डलिंग होम शिशु विहार, गढ़िया फाटक खाती बाबा, नगरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संस्था में 25 बच्चे निवासरत है और मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। बच्चों को संस्था में मैन्यु व समय के अनुसार भोजन दिया जा रहा हैं। साथ ही संस्था में गर्मी एवं लू से बचाव के साधन उपलब्ध है। संस्था में बच्चों खेलने हेतु एक मैदान है। 14 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जो चालू है। बच्चों से वार्ता कर उनकी शिक्षा के बारे में पूछा गया। 15 बच्चे स्कूल और 07 बच्चे आंगनबाड़ी जाते हैं। साथ ही संस्था में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गयी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here