झांसी। ग्वालियर राजमार्ग पर देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने पर बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गोपाल पुरा निवासी रितेश अहिरवार पुत्र किशन अपनी बाइक से शराब के नशे में अंबा बाय से प्रीतम पुरा की ओर जा रहा था। शाम करीब छह बजे जैसे ही वह स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






