झांसी। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान ओर उनके विचारों को जनजन तक पहुंचाने के लिए कन्या कुमारी से शुरू की गई संविधान जागरूकता यात्रा शनिवार की देर शाम झांसी पहुंची।शनिवार को रथ यात्रा में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र लेकर झांसी पहुंचे बैंगलोर निवासी वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यह यात्रा उन्होंने कन्या कुमारी से 26 जनवरी 2024 को शुरू की थी और पूरे भारत भ्रमण कर यह यात्रा 14 अप्रैल 2024 को दिल्ली पार्लियामेंट स्थित अंबेडकर की प्रतिमा के पास समाप्त होगी। उन्होंने बताया की इस यात्रा का उद्देश्य बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान को बचाने और आमजन को उनके संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा 80 दिन की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुलकोष्टा






