Home Uncategorized ओलंपिक डे पर एंथोनीज क्रिकेट लीग का उद्घाटन बृजेंद्र यादव ने किया

ओलंपिक डे पर एंथोनीज क्रिकेट लीग का उद्घाटन बृजेंद्र यादव ने किया

19
0

झांसी।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2025 के अवसर पर सेंट एंथोनीज़ क्रिकेट लीग सीज़न 3 टूर्नामेंट का शुभारंभ कैथड्रल कॉलेज में हुआ,उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र यादव (सचिव, झाँसी जिला क्रिकेट संघ), विशिष्ट अतिथि फादर थार्टियस ब्रिट्टो, फादर सूसाई रथीनम, ब्रदर नेल्सन, तथा सेंट एंथोनीज़ यूथ कमीशन के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
आज खेले गए पहले मुकाबले में क्रिश्चियन यूनाइटेड A और सेंट जॉन्स नगरा के बीच मैच खेला गया, जिसमें क्रिश्चियन यूनाइटेड A ने 62 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में सुषांत क्रूज़र ने शानदार 109 रनों की पारी खेली।
दूसरा मैच क्रिश्चियन यूनाइटेड बी और साधु सुंदर सिंह नगरा चर्च के बीच खेला गया, जिसमें क्रिश्चियन यूनाइटेड बी ने 11 रन से जीत हासिल की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here