Home उत्तर प्रदेश भाजपा की वोट चोरी रणनीति को विफल बनाएंगे

भाजपा की वोट चोरी रणनीति को विफल बनाएंगे

29
0

झांसी। समाजवादी पार्टी की झांसी के चारो विधान सभा प्रत्याशियों के साथ सपा के मतगाड़ना प्रभारी बनाए गए शिवराम कुशवाह ने कहा की भाजपा की वोट चोरी की रणनीति हर मोर्चे पर विफल बनायेंगे। उन्होंने कहा की प्रशासन में बैठे सच्चे अधिकारियों , सच्चे पुलिसकर्मी , सच्चे पत्रकार व किसान , नौजवान जिन्होंने बदलाव के लिए ईमानदारी से वोट दिया है वो आगे आएं और लोकतंत्र को बचाने का काम करें । यह बात समाजवादी पार्टी की एक स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान झांसी मतगणना प्रभारी बनाए गए शिवराम कुशवाह और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कही। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की समाजवादी पार्टी हर उस रास्ते को अपनाएगी जहां पर लोकतंत्र को बचाया जा सके ।उन्होंने कहा की सुल्तानपुर , सोनभद्र , बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित घटनाएं घटित हुई हैं , वो मतगणना के दिन बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं । उन्होंने कहा की ईवीएम खुलेआम जा रही है , बैलेट पेपर कूड़ेदान में मिल रहे हैं । इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है । ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है , इसके बाद आज़ादी की लड़ाई जैसी क्रांति करनी पड़ेगी । उन्होंने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग मतगणना के दिन जीत का सर्टिफिकेट लिए बगैर नहीं जाएंगे । ईवीएम की गिनती समाप्त होने से पहले सभी डाकमतपत्रों की गिनती के लिए आरओ को कहा जायेगा । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की बीजेपी की साजिश है कि मतपत्रों और ईवीएम से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को लूटने की , लेकिन इस को हमें विफल करना है । राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है । स्ट्रांग रूम की तरफ जाने वाले हर एक व्यक्ति और गाड़ी को समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा मतगणना शुरू होने तक चेक किया जाएगा । भाजपा की वोट चोरी करने की रणनीति को विफल कर लोकतंत्र की रक्षा करनी है ।जनता पंचायत चुनाव के दौरान भी भाजपाइयों की बेईमानी देख चुकी है किस प्रकार से जिला पंचायत सदस्यों को अगवा किया गया नामांकन करने जा रही महिला की साड़ी खींची गई । ओम प्रकाश जब नॉमिनेशन फाइल करने गए बेटे के साथ तब उन पर हमला हुआ क्या कार्रवाई की गई ?जब स्वामी प्रसाद मौर्य जी की गाड़ियां तोड़ी गई तो क्या कार्रवाई की गई ? उन्होंने कहा की वोट बचाने के लिए हमें अखंड प्रहरी की तरह बैठना पड़ेगा और जब हमारे किसान बैठ सकते हैं तो यह तो 1 दिन की बात है । हम जैमर की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आशंका है कि कहीं ना कहीं टेक्नालॉजी ऐसी है कि उसे manipulate ( फेरबदल ) किया जा सकता है । प्रभावित किया जा सकता है । आखिर ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन में चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है ? समाजवादी पार्टी के निर्देश पर हम मतगणना के लिए प्रभारी बनकर आए हैं और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता दसों हजार की संख्या में मतगणना केंद्र के बाहर उपस्थित रहेंगे । पत्रकार वार्ता के दौरान झांसी सदर सीट से विधान सभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाह, बबीना से प्रत्याशी यशपाल सिंह, मऊ रानीपुर से प्रत्याशी तिलक यादव तथा गरोठ से प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव सहित समाजवादी पार्टी के नेता तनवीर आलम, चौधरी असलम शेर, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here