- झांसी
। मोठ थाना क्षेत्र सौजना घाट में बालू की लिफ्ट मशीन पर कार्य कर रहे मजदूर नदी का पानी बढ़ने से उसमें फंस गए। तड़के मिली सूचना पर प्रशासन ओर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से किसी प्रकार पानी के तेज बहाव के बीच फंसे मजदूरों को सकुशल बचाकर बाहर निकाला। जानकारी मुताबिक मोठ थाना अंतर्गत सोजाना घाट वेतवा नदी में बालू निकालने का कार्य लिफ्टर मशीन से किया जा रहा था। मशीन पर ललितपुर जिले के ग्राम लागोंन निवासी कृष्णदेव, मऊरानीपुर के धावाकर निवासी सचिन कुशवाह, छत्रपाल, शाहजहांपुर के सोमेंद्र प्रताप, खुशीराम कार्य कर रहे थे। देर रात अधिक होने पर वह उसी बालू घाट पर सो गए। देर रात आई तेज बारिश से नदी में पानी का स्तर बढ़ने से पांचों मजदूर उसी में फंस गए। सुबह जब मजदूरों से खुद को पानी में डूबते हुए देखा तो चीख पुकार मचा दी। मजदूरों की चीख पुकार सुनकर तड़के पांच बजे लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। मजदूरों के नदी में फंसे होने की सूचना पर पुलिस ओर प्रशासनिक अमला पहुंच गया। गोताखोरों को मौके पर बुलाकर किसी प्रकार सभी को बड़ी मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाला और सुरक्षित घर पहुंचाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





