झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महानगर की शहर नगर की सेवार्थ विद्यार्थी इकाई की बैठक संपन्न हुई । प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी सह संयोजक,कानपुर प्रांत हर्ष जैन ने सेवार्थ विद्यार्थी प्रकल्प को विस्तार से बताया और समाज सेवा ,राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने अपने सेवार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के माध्यम से कोरोना काल में मरीजों को वेंटीलेटर से लेकर मरीज को भर्ती कराने का कार्य किया प्रत्येक विद्यार्थी का सेवा भाव का संकल्प होना चाहिए , सम्पूर्ण विश्व हमारा परिवार है इसी उद्देश्य के साथ कार्य करना चाहिए। शहर नगर इकाई अध्यक्ष स्नेहा ने विद्यार्थी परिषद की कार्यप्रणाली और कार्यपद्धति पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। इकाई उपाध्यक्ष सुशांत जी ने विद्यार्थी परिषद का प्रकल्प सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से सेवा कार्यों को लेकर शहर नगर में जल मंदिर, गऊ सेवा ,परिषद की पाठशाला,गरीबों को वस्त्र वितरण ,हॉस्पिटल में फल वितरण जैसे कार्यक्रमों को करवाने की घोषणा करी,साहिल ने सभी का आभार व्यक्त किया,जिसमे चंचल राय,मुस्कान राय,इशिका कुशवाहा,पलक रैकवार,स्वाति रैकवार,मुस्कान कुशवाहा, कृष्णा कुमार त्रिपाठी,जतिन रैकवार,विराट,स्पर्श रावत,अनुज कुशवाहा,ध्रुव जतारिया,देव सोनकर,अभय राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






